फैशन -26-May-2022
शीर्षक - फैशन
दुकानों में लगा हुजूम से,
हमारा देश गुलजार दिखाई पड़ता है,
क्या कहना हमारे भारत का,
फैशन के इस दौर में,
बड़ा आदुनिक प्रतीत होता है,
तरह तरह की वेशभूषा से,
हमारे देश में संस्कारो का विभाजन,
बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णित किया गया है,
क्या बताना मेरे देश का,
हर दौर में फैशन का मूल्यांकन,
हर बार चर्चा का विषय बना है,
फैशनबल चीज़ों का उठते स्वर ने,
हर व्यक्ति को लोभ से भर दिया है,
कैसे बताऊ यहाँ का माहौल को,
फैशन शब्द ने,
क्या राजा...क्या रंक,
हर किसी को समझदार बना दिया है,
क्या कहना इसकी प्रशंसा में,
हर व्यक्ति में दिखता,
इसका गहरा प्रकोप,
हर व्यक्ति इसकी चल में,
फसता जा रहा है,
आज हर किसी की जुबान पर,
इसका असर दिखता जा रहा है।
Chirag chirag
27-May-2022 06:04 PM
Amazing
Reply
MEETU CHOPRA
27-May-2022 06:18 PM
Thanks
Reply
Pallavi
26-May-2022 09:44 PM
Nice
Reply
MEETU CHOPRA
26-May-2022 10:27 PM
Thanks
Reply
Seema Priyadarshini sahay
26-May-2022 08:39 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
MEETU CHOPRA
27-May-2022 10:20 AM
Shukriya ji
Reply